विभागीय प्राचीर पत्रिका का उद्घाटन
दिनांक 4/11/2016 को हिन्दी विभाग के सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला और कौशल से विभागीय प्राचीर पत्रिका ‘किसलय’ का उद्घाटन किया।
इस उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अजीत बरकटकी, हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री दिव्यज्योति डेका एवं सहअध्यापक श्री रमेश कुमार राय, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री पंकज कुमार कलिता एंव सहअध्यापक मुहम्मद कामारुज़ ज़ामान, श्रीमति प्रियंका बसुमतारी, असमिया विभाग के विभागाध्यक्ष श्री म्रिगेन्द्रनाथ शर्मा एंव सहअध्यापक श्रीमति भारती देवी, श्री भास्कर पाटगीरी, राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष श्रीमति लीना डेका एंव सहअध्यापक श्री अरुप कलिता तथा शिक्षा, इतिहास एंव दर्शन विभाग के सभी विभागाध्यक्ष और सहअध्यापक उपस्थित थे।
महाविद्यालय के अध्यक्ष ने पहले दीप जलाकर ततपश्चात रिबन काट के विभागीय प्रचीर पत्रिका का उद्घाटन किया।
पत्रिका के इस अंक में हिन्दी &